पुलिस-वकील विवाद: अफ़सरों के मनाने की कोशिश जारी, धरने पर डटे हैं पुलिसकर्मी


दिल्ली की तीस हज़ारी कोर्ट परिसर के बाहर शनिवार को पुलिस और वकीलों के बीच हुई हिंसा का मामला बढ़ता जा रहा है. मंगलवार की सुबह आईटीओ स्थित दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर भारी संख्या में पुलिस के जवान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.


साढ़े चार बजे के क़रीब पुलिस के आला अधिकारियों ने एक बार फिर से दिल्ली पुलिसकर्मियों को समझाने की कोशिश की.


दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट सीपी राजेश खुराना ने पुलिसवालों से धरना ख़त्म करने की अपील की. ज्वाइंट सीपी के सामने पुलिसकर्मियों ने 'वी वांट जस्टिस' के नारे लगाए हैं. पुलिसकर्मियों का धरना प्रदर्शन जारी है.


इससे पहले जवान अपने हाथ में काली पट्टी बांधकर पहुंचे और वकीलों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी पुलिसकर्मियों को शांत करने के लिए पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने संबोधित किया.



लेकिन अमूल्य पटनायक की बातों से प्रदर्शन कर रहे पुलिसकर्मी संतुष्ट नहीं हुए और वहां डटे जवान जोर शोर से नारे लगाने लगे कि "दिल्ली पुलिस कमिश्नर कैसा हो, किरण बेदी जैसा हो